Maharajganj

पराली बनेगी किसानो के आय का साधन,इंडियन आयल कार्पोरेशन के माध्यम से पराली खरीद धुरियापार चीनी मिल में बायोगैस व जैविक खाद का होगा उत्पादन


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के किसानों के लिए पराली अब समस्या न रहकर आय का साधन बनेगी। जनपद में पराली जलने और किसानों के समक्ष उसके वैकल्पिक निस्तारण की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) के माध्यम से किसानों से पराली खरीदने की योजना को तेजी से अमली जामा पहनाया जा रहा है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के डिप्टी जनरल मैनेजर प्रकाश चंद गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर आईओसी द्वारा जनपद के पांच एफपीओ से अनुबंध किया गया है, जो 07 हजार टन वार्षिक पराली निर्धारित दर पर आईओसी को उपलब्ध कराएंगे। इस पराली से गोरखपुर स्थित धुरियापार चीनी मिल में बायोगैस और किण्वित जैविक खाद का उत्पादन किया जाएगा। परतावल में आईओसी द्वारा किसानों से पराली खरीद हेतु कलेक्शन सेंटर भी बनाया गया है। आगे पराली खरीद की मात्रा को और बढ़ाया जाएगा। मिठौरा के प्रभारी वीडियो सुधीर कुमार ने बताया कि आईओसी द्वारा मिठौरा ब्लाक के 04 एफपीओ सहित 05 एफपीओ का चयन किया गया। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में पांचों एफपीओ का अनुबंध आईओसी के साथ कराया गया है। इन एफपीओ को सीआरएम सब्सिडी योजना के तहत पराली प्रबंधन यंत्रों को भी उपलब्ध कराया गया है। मिठौरा में इस दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। सभी एफपीओ के साथ बैठक कर पूरी कार्ययोजना पर चर्चा कर ली गई है और योजना का सफल क्रियान्वित सुनिश्चित किया जाएगा। उम्मीद है इस कदम से भविष्य में पराली की समस्या को समाप्त किया जा सकेगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा पराली के माध्यम से आय की इस महत्वाकांक्षी योजना को आकांक्षात्मक ब्लाक मिठौरा से शुरू किया जा रहा है। अभी 07 हजार टन पराली आईओसी को उपलब्ध कराया जाएगा। आगे इसे 70 हजार टन वार्षिक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम पराली प्रबंधन के साथ–साथ किसानों की आय को बढ़ाने की दृष्टि से भी बेहद अहम है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची