![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1700498411.jpg)
रात में टार्च लेकर खेतों में उतरे जिला कृषि अधिकारी, पराली जलाने के दौरान किसान रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गबडूआ में सोमवार की रात उस वक्त हंगामा मच गया जब जिला कृषि अधिकारी की टीम टॉर्च लेकर खेतों में उतर गई। दरअसल दर्शन सेटेलाइट पर आगजनी की सूचना मिलने के बाद जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार को आग बुझाने का निर्देश दिया था। सूचना मिलने के बाद जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार की टीम पुलिस कर्मियों के साथ सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गबडूआ में पहुंची वहां पर ग्रामवासी सरवर आलम के खेत में पराली जल रही थी। जहां पराली बुझाने के दौरान ही खेत से ही सरवर आलम को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद किसान सरवर आलम काफी देर तक माफी मांगता रहा लेकिन अधिकारियों की टीम ने उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि परली जलने वाले के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची