Maharajganj

रोजगार मेले में जेवर एयरपोर्ट पर जॉब के लिए सैकड़ो युवाओं का हुआ चयन,रोजगार पाकर युवक बोले थैंक्यू इंडिया सेट्स


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन ग्लोबल इन्वेस्टर यूपी समिट के मुंबई में आयोजित यूपी डायस्पोरा के रोड शो में प्रदेश में रोजगार मेला आयोजित करने के लिए एक एमओयू साइन किया था जिसका असर अब दिखने लगा है । भारत की प्रतिष्ठित कंपनी एयर इंडिया सेट्स द्वारा कंपनी में एयरपोर्ट जॉब डायरेक्ट भर्ती के लिए महराजगंज के निचलौल में 6 और 7 दिसम्बर को रोजगार मेले में सैकड़ों बच्चों को ऑन द स्पॉट सिलेक्शन मिला तो उनके चेहरे खिल गए। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि एयर इंडिया सेट्स द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जेवर में लगभग 5000 करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर किया गया है इसी क्रम में जिला प्रशासन से संपर्क करके एक रोजगार मेला लगाया गया जहां पर इन लोगों ने 500 वैकेंसीज के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिया गया । उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं इस तरह की पहल से बड़ी-बड़ी कंपनियां महाराजगंज जिले में आ रही हैं और इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है साथ ही साथ महाराजगंज का नाम देश के मैप पर जाता है कि यहां पर रोजगार के लिए युवा हैं जिसका उपयोग पूरे भारतवर्ष में हो सकता है और कहीं ना कहीं इससे घरों की आमदनी भी बढ़ेगी और महाराजगंज की जो जीडीपी है वह भी बढ़ेगी ।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल