कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के घुघली थाना अंतर्गत ग्राम सभा बल्लो खास में शनिवार की सुबह करीब 32वर्षीय युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला।युवक का शव फंदे से लटकने की सूचना पर घुघली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना के बल्लो खास ग्राम में राजू रौनियार पुत्र दुर्गा रौनियर शुक्रवार की शाम को अपने कमरे में सोने गया था। सुबह देर तक कमरा बन्द देख परिजन जगाने उसके कमरे में पहुंचे तो राजू का शरीर फंदे से लटकता देखा। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया।सूचना पाकर घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी निर्मला अपने बच्चे पायल 12वर्ष, पूनम 10वर्ष तथा शिवम8वर्ष को लेकर मायके गयी थी।युवक की आत्महत्या का कयास लगाए जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गयी है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची