Maharajganj

मैरेज हाल की निर्माणाधीन छत गिरने से तीन मजदूरों की मौत की खबर सुन मौके पर पहुंचे नौतनवा विधायक,मृतकों के परिवारजनों को 5-5 लाख आर्थिक मदद का दिया आश्वाशन


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :कोल्हुई थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन छत गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना की जानकारी मिलते ही रुद्रपुर शिवनाथ में पहुंचे नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मृतक व घायल मजदूरो के घर वालों का हाल-चाल लिया और उन्हें इस दुःखद व कठिन परिस्थिति में ढांढस बंधाया। उसके बाद मौके पर उपस्थित जनपद के अधिकारियों को मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर बात की।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घायल मजदूरो के इलाज एवं मृतक मजदूर के परिवारजनों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक मदद का आश्वासन दिलाया और हर सम्भव मदद की बात कही।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल