Maharajganj

एआईसीसी पिपरिया ने जीता पूर्वांचल क्रिकेट लीग का खिताब


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पूर्वांचल क्रिकेट लीग का फाइनल गुरुवार की देर शाम एआईसीसी पिपरिया और ए टू जेड मोबाइल सिसवा मुंशी के बीच खेला गया जिस में पिपरिया की टीम निर्धारित 6 ओवरों में कुल 44 रन बनाया पिपरिया की तरफ से सुभानअल्लाह ने 14 और सूरज ने 8 रनों की पारी खेली 45 रनों पीछा करने उतरी सिसवा मुंशी की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 34 रन ही बना सकी सिसवा मुंशी की तरफ से दीपक ने दस रनों का योगदान दिया पिपरिया की तरफ से छोटू ने दो व अनीसुर्रहमान ने एक विकेट लिया पिपरिया ने यह फाइनल मुकाबला 10 रनों से जीत लिया विजेता टीम के कप्तान अनीसुर्रहमान को प्रतियोगिता के समापन कर्ता नाजिम खान ने नक़द 51,000 रुपए व ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उप विजेता टीम को नक़द 25,000 रुपए व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल