Maharajganj

बड़ी खबर :ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत, सोनबरसा गांव में मचा कोहराम


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- कोठीभार थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में साइकिल से राशन लेने जा रही दो सगी बहनों की ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की घटना के वक्त दोनों बहने घर से साइकिल लेकर कोटेदार के यहाँ गईं थीं। लौटते वक्त वाहन की चपेट में आने की वजह से एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में भर्ती कराया गया लेकिन उसने भी दम तोड दिया। कोठीभार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची