Maharajganj

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वित्त राज्यमंत्री/ सासंद पंकज चौधरी के आवास पर हुआ भव्य स्वागत,रात्रि भोजन के लिए वित्त मंत्री के आगमन पर सजाया गया सासंद निवास


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण महराजगंज के दौरे पर हैं इस दौरान वह जनपद में विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगी।गुरुवार को नगर क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस पर जब वह पहुंची तो जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने उनका स्वागत किया। वित्त मंत्री रात्रि करीब 8.30 बजे सांसद आवास पहुंची जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सासंद आवास रोशनी व झालरों से सजाई गयी है।आवास के प्रांगण में वित्त मंत्री के आकृति की रंगोली बनाई गयी है।सासंद आवास पर वित्त राज्यमंत्री ने वित्त मंत्री का स्वागत किया।वह सासंद के परिजनो से मिलीं।वित्त मंत्री के आगमन को लेकर सासंद आवास की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त व रुट को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस अफसर तत्परता से ड्यूटी निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल