बढ़ती बेरोजगारी व मंहगाई को लेकर गठबंधन प्रत्याशी ने बोला सरकार पर हमला,बोले भाजपा देती है सिर्फ जुमला
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- इंडी गठबंधन के सांसद प्रत्याशी व फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी बुधवार को सिसवा चीनी मिल परिसर पहुंचे उन्होंने दस दिन से बंद हुई मिल चलने के बाद किसानों से मुलाकात की औऱ उनकी समस्याओं को जाना। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मिल चलने से किसानों की समस्या समाप्त हुई है।मिल बंद होने से किसान परेशान हो गए थे कि उनको अपना गन्ना इधर उधर भेजना पड़ेगा।किसानों में असमंजस की स्थिति थी। कुछ लोग मिल को बंद करवाना चाहते थे लेकिन मिल प्रबंधन के प्रयास से मिल पुनः शुरू हो गई। भाजपा सिर्फ जुमला देती है। उनकी कथनी करनी में बहुत अंतर है।इस बार मंहगाई चार सौ के पार होगी। इस दौरान हर्ष कुमार तिवारी, अन्नू मणि, रिजवान, आनन्द कनौजिया, राकेश सिंह रिंकू, ईश्वर यादव, धर्मेंद्र, वशिष्ठ यादव, चंदू चौधरी, क्रांति प्रसाद, नदीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj news : वन विभाग की छापेमारी में अवैध सागौन की लकड़ी जब्त, आरोपी फरार