Maharajganj

कारगिल विजय दिवस:सैनिकों के शौर्य पर देश को गर्व,जनपद के शहीदो की याद में आंखे नम

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्षगांठ पूरे देश में मनाई जा रही है। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन जवानों को भी याद किया जा रहा है जिन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तानी सैनिकों को भारत की सीमा से मार भगाया था। उन सैनिकों में  नौतनवा कस्बे के दो वीर सपूत शहीद पूरन बहादुर थापा और शहीद प्रदीप थापा भी थे जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में अपनी शहादत दी थी। इन वीर सपूतों को याद कर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। कारगिल के युद्ध में जिले के नौतनवा कस्बे के निवासी शहीद पूरन बहादुर थापा और शहीद प्रदीप थापा ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सैनिकों से जमकर लोहा लिया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में शहीद पूरन बहादुर थापा के भाई श्याम थापा ने बताया कि जब उनके बड़े भाई देश के लिए शहीद हुए थे तब मैं बहुत छोटा था लेकिन आज उनको अपने बड़े भाई के शौर्य पर गर्व महसूस होता है कि उनके भाई ने इस देश के लिए अपना प्राण न्यौछावर कर दिया।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज