Maharajganj

थाने में प्रेमग्रंथ का पन्ना खुलते ही प्रेमिका से निकाह को राजी हुआ युवक, जानें कहां का है मामला


गांव की युवती से हुआ था प्यार, शादी के वायदे से मजबूत हुआ था संबंध

शादी की बात पर प्यार में बेवफाई देख फरियाद लेकर थाने पहुंची थी युवती

मामला कार्रवाई की तरफ बढ़ता देख परिजनों की रजामंदी से युवक ने प्रेमिका से किया निकाह

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नजरों के रास्ते दिल में उतरे प्यार के चलते युवती गांव के ही एक युवक को दिल दे बैठी।नजदीकियां बढ़ने से दोनों के बीच मोहब्बत भी परवान चढ़ने लगी। दोनों चोरी छिपे मिलने लगे पर शादी की बात शुरू होने पर युवक अपनी प्रेमिका से दूरी बनाने लगा। मोहब्बत में बेवफाई देख युवती फरियाद लेकर थाना पहुंच गई।थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई की तरफ बढ़ते मामले को देख प्रेमी परिजनों की रजामंदी से अपनी प्रेमिका से शादी के लिए राजी हो गया। इसके बाद दोनों के परिवारों ने मौलवी बुलाकर उनका निकाह करा दिया। 
मामला महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र का है। गांव के ही युवक युवती बातचीत व मुलाकात में एक दूसरे को दिल दे बैठे। हर मुलाकात के बाद दोनों के बीच मोहब्बत का रंग चटख होने लगा। एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे पर प्यार का पानी उतरने के बाद युवती की शादी की बात पर प्रेमी दूरी बनाने लगा। यह देख युवती परेशान होने लगी। परिजनों के समझाने पर भी वह शादी के इतर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हो रही थी। उसका कहना कि वह प्रेमी को अपना शौहर मान अपना सब कुछ उसे अर्पित कर चुकी है। किसी दूसरे से शादी की बात वह सोच ही नहीं सकती। प्रेमी को समझाने के लिए हर संभव प्रयास करने लगी। इसके बाद भी कोई असर नहीं होता देख वह फरियाद लेकर थाने पहुंच गई। बताई कि शादी का झांसा देकर प्रेमी ने उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाया। उसकी आबरू बेपर्दा हो गई है। प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गई। प्रेमी को जब यह जानकारी हुई कि उसकी प्रेमिका पुलिस स्टेशन में शिकायत की है और उसके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद युवक को वफा की बात याद आने लगी। परिजनों से कहा कि वह उसे धोखा नहीं दे सकता। मेरे अलावा उसका कोई और नहीं हो सकता। परिजन भी राजी हो गए। उसके प्रस्ताव पर युवती के घर वाले भी तैयार हो गए। इसके बाद मौलवी बुलाकर दोनों का निकाह करा दिया गया। प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए। इस मामले में कोल्हुई थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि शादी का झांसा देकर संबंध बनाने की शिकायत आई थी। युवक व युवती एक ही गांव के रहने वाले थे। परिजनों ने आपस में बातचीत कर दोनों की शादी करवा दी है। शिकायत वापस ले ली गई है।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज