Maharajganj

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के द्वारा देवेश कुमार को किया गया सम्मानित

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- रोटरी क्लब महराजगंज के सचिव देवेश कुमार पांडे को उनके उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के द्वारा सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा आयोजित इंटरसिटी मीट "साथित्व" का आयोजन रविवार को गोरखपुर के एक होटल में किया गया। इसमें रोटरी क्लब महाराजगंज के सचिव देवेश कुमार पांडे को मेरीटोरियस अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया गया। इस इंटरसिटी मीट में सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रुप में अपना विचार व्यक्त किया। कैप्टन योगेन्द्र यादव ने कारगिल युद्ध के अपने अनुभव को सुनाया कि कैसे गोलियां लगने के बाद भी टाइगर हिल पर पुनः कब्जा प्राप्त किया। रोटरी क्लब महराजगंज की उपलब्धि के लिए चार्टर अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब का प्रत्येक सदस्य सदैव सेवा भाव के साथ समर्पित रहता है। सचिव देवेश कुमार पाण्डेय ने बताया की इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद सामाजिक दायित्वों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गयी है। इंटर सीटी मीट में रोटरी क्लब महराजगंज की तरफ से पूर्व अध्यक्ष डा ठाकुर भरत श्रीवास्तव,डा रश्मि श्रीवास्तव, डा प्रमोद कुमार,डा शाल्वीकुमार,डा तरन्नुम सुल्ताना,डा एस जेड आबेदीन,डा सलीम खान, मनोज कुमार केशरी ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील