Maharajganj

महराजगंज जनपद के ग्राम सोनवल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 6 सितंबर को ग्राम सोनवल विकास खंड मिठौरा के निवासी जयराम ने पूर्व ग्राम प्रधान रामसेवक चौधरी पर गंभीर वित्तीय घोटाले का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। जयराम ने अपनी शिकायत में बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा हैंडपंप मरम्मत, नाली निर्माण, सोलर लाइट और आंगनबाड़ी मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये की निकासी की गई, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।
शिकायत के अनुसार, हैंडपंप मरम्मत के लिए कई बार धन निकासी की गई, लेकिन गांव में कोई सुधार कार्य नहीं हुआ। इतना ही नहीं कुछ व्यक्तियों के घर हैंडपंप लगाने और रिबोर के नाम पर भी धनराशि निकाली गई जबकि वहां कोई हैंडपंप मौजूद ही नहीं है। इसके अलावा, सोलर लाइट, कूड़ेदान और धार्मिक स्थलों के चबूतरे के नाम पर भी धनराशि का दुरुपयोग हुआ।
जयराम ने जिला प्रशासन से इन सभी अनियमितताओं की जांच कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी और पंचायत राज अधिकारी को प्रतिलिपि भेजी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज