Wednesday, January 22, 2025

Maharajganj

अनियंत्रित पिकअप को बचाने में सड़क के किनारे पलटी एम्बुलेंस,बाल-बाल बचा चालक

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा परतावल मार्ग पर रमा टेक्निकल इंस्टिट्यूट के पास एक सरकारी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक और उसका सहयोगी बाल बाल बच गया जबकि एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।  बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा से संचालित एम्बुलेंस यूपी 32 ई 65018 बीती रात लगभग तीन बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा से एक रेफर मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए गई थी। मरीज़ को जिला अस्पताल छोड़ने के बाद वापस लौटते समय बुधवार की सुबह रमा टेक्निकल इंस्टिट्यूट के पास सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप में लड़ने से बचाने का प्रयास किया तो एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में पलट गई। संयोग ठीक था कि एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था। 
एंबुलेंस को जेसीबी की मदद से  से हटवाया गया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj: महिला आयोग की उपाध्यक्ष का औचक निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों पर सख्त चेतावनी