Maharajganj

परिषदीय विद्यालयों में फर्जी प्रमाणपत्र पर नियुक्त दो शिक्षिका बर्खास्त,2018में सहायक अध्यापक पर मिली थी नियुक्ति

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं की कड़ी में बुधवार को दो और शिक्षिकाएं बर्खास्त हो गईं। इन लोगों ने 2018 में फर्जी टेट व डीएड का प्रमाण पत्र लेकर नियुक्ति पायी थी। शिकायत के बाद जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने दोनों शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया है। ऐसे में जिले में बर्खास्त शिक्षकों की संख्या 50 पार हो गई है।

राप्ती नगर गोरखपुर की रहने वाली सरिता ने वर्ष 2018 में सहायक अध्यापिका के पद पर नौकरी पायी थी। इनकी तैनाती फरेंदा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर अयोध्या पर हुई। शिकायत के बाद जांच में पता चला कि इनकी टेट की डिग्री फर्जी है। इसके साथ ही डीएड का प्रमाण पत्र विशेष होना चाहिए था लेकिन सामान्य लगाया था। फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर बीएसए ने इन्हें बर्खास्त कर दिया है। दूसरी शिक्षिका जनपद संतकबीर नगर की सिरसिग की रहने वाली जगतारणी राय है। इसने भी वर्ष 2018 में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी पायी थी। इनकी नियुक्ति धानी ब्लाक के शिवबरनजोत पर सहायक अध्यापक के पद पर हुई। इनकी भी शिकायत किसी ने कर दी थी। जिसकी जांच क बाद पता चला कि डीएड का विशेष प्रमाण पत्र की जगह इसने भी सामान्य डीएड लगाया था। जो अमान्य है। इसप्रकार फर्जी व कूटरचित दस्तावेज पर नौकरी कर रही थीं। बीएसए ने इनको बर्खास्त कर दिया है। साथ ही बीएसए ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, दोनों से वेतन और अन्य वित्तीय लाभों की रिकवरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और आगे की जांच जारी है ताकि ऐसे अन्य फर्जी मामलों का भी पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल