मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कल ,940 करोड़ की लागत से 503 विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महराजगंज के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनपद वासियों को लगभग 940 करोड़ की 503 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में पांच घंटे रहेंगे। सबसे अधिक समय वह गोरक्षनगरी चौक बाजार में बिताएंगे।हेलीकॉप्टर से शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:10 बजे चौक नगर पंचायत के दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में बने हैलीपेड पर उतरेंगे। स्वागत के बाद महंत दिग्विजय नाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम चौक व चौक बाजार का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे। उसके बाद योगीराज गंभीर नाथ की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे।इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय परिषद में भी भ्रमण कर कार्यालय का उद्घाटन व नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे व विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण भी करेंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर का दर्शन व पूजा करेंगे। फिर सोनाड़ी देवी मंदिर का दर्शन और पूजा भी करेंगे दर्शन करने के बाद एयर इंडिया के सी एस आर फंड से प्रशासन द्वारा अत्याधुनिक तरीके से हाइटेक कराए गए प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण करेंगे। जिसके बाद अपने छावनी में 45 मिनट तक आराम करेंगे। इसके बाद वह केएमसी मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो जाएंगे और केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के करने के बाद वह गोरखपुर चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील