Maharajganj

Maharajganj में हाई प्रोफाइल ड्रामा: पत्नी से बचने के लिए प्रेमिका के घर में बॉक्स में छुप गया प्रेमी, फिर जाने क्या हुआ !

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  शहर में लव के साइड इफेक्ट में पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रेमिका से मिलने नेपाल से उसका प्रेमी आया था। दोनों कमरे में बैठ कर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान युवक की पत्नी भी उसे ढूंढते हुए आ धमकी। यह देख युवक व उसकी पत्नी की सिट्टी पीटी गुम हो गई। पत्नी की नजर से बचने के लिए युवक ने प्रेमिका से कुछ उपाय करने को कहा। कमरे में एक बड़ा बॉक्स रखा था। प्रेमिका बॉक्स को खोल उसमें प्रेमी को बंद कर छुपा दी। उसके बाद कमरे का फाटक खोल हंगामा कर रही प्रेमी की पत्नी से उलझ गई। इस मामले में युवक की पत्नी डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचने के बाद युवक बॉक्स से बाहर निकला। पत्नी के साथ नगर पुलिस चौकी पहुंचा। पत्नी से हाथ जोड़ माफी मांगने लगा कि अब वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा। इसके बाद पत्नी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की मनुहार करने लगीं तहरीर नहीं मिलने पर कोतवाली पुलिस प्रेमी के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्रवाई कर सोमवार को न्यायालय चालान कर दी।
नेपाल का रहने वाला एक शादीशुदा युवक महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के साथ अफेयर चल रहा था। छुप छुप कर पति को बात करता देख पत्नी को शक होने लगा था। युवक अपने मोबाइल को किसी को छूने नहीं देता था। इसके बाद पत्नी अपने पति की हरकतों पर नजर रखने लगी। रविवार को युवक जरूरी काम का हवाला देकर बन संवर कर घर से निकला। पत्नी बोली ठीक है जाइए। शाम के पहले घर चले आइएगा। इसके बाद युवक घर से निकला। पत्नी भी उसके पीछे निकल गई। युवक महराजगंज शहर के एक मोहल्ले में स्थित प्रेमिका के कमरे पर पहुंचा। दोनों कमरे में बैठ बातचीत करने लगे। उसी दौरान पति का पीछा करते हुए पत्नी भी पहुंच गई। यह देख युवक व उसकी प्रेमिका में हड़कंप मच गया। कमरे को कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां युवक छिप सके। युवती दिमाग लगाते हुए अपने प्रेमी को बक्से के अंदर छिपा ली। इसके बाद युवती कमरे का फाटक खोली। बाहर हंगामा कर रही महिला से पूछताछ करते हुए उसके पति के घर में रहने से इंकार कर दी। महिला कमरे में पहुंची। बोली कि मेरा पति इसी कमरे में आया है। यहां से कहां गायब कर दी। हंगामा करते हुए पुलिस डॉयल 112 पर  कॉल कर दी। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। मामला बढ़ता देख युवती अपने प्रेमी को बॉक्स से बाहर निकाली। इसके बाद पुलिस पति पत्नी को नगर चौकी पर ले गई। चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी ने बताया कि प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है। आरोपित युवक का शांति भंग में चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : महाकुंभ को लेकर भारत नेपाल की सुरक्षा का एडीजी और कमिश्नर ने लिया जायजा, दोनों देशों के अधिकारियों के साथ की बैठक