Maharajganj : महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा , एसएसबी के डीजी ने जायजा कर दिए निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने मंगलवार को सोनौली सीमा का दौरा किया और नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में दोनों देशों के बीच समन्वय बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए रणनीतियां बनाई गईं। एसएसबी डीजी ने बताया कि नेपाल ने महाकुंभ के लिए सुरक्षा में सहयोग का आश्वासन दिया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी देशविरोधी तत्व भारत में प्रवेश न कर सके। एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने भी महाकुंभ की सुरक्षा के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर गहन जांच और पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी नेपाल से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच कर रहे हैं। महाकुंभ को लेकर सीमा पर चौकसी के अलावा प्रयागराज और आस-पास के जिलों में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर कार्य कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : मकर संक्रांति खिचड़ी मेले की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम ड्रोन से निगरानी करेगी पुलिस