
MAHARAJGANJ : "महिला सशक्तिकरण की उड़ान: ड्रोन योजना से कुंती देवी बनीं आत्मनिर्भर किसान"
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना पीएम नमो दीदी ड्रोन योजना का बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है। सदर तहसील के बाँस पार बिजौली गांव की 35 वर्षीय कुंती देवी ने इस योजना का लाभ उठाकर अपनी पहचान एक सशक्त महिला किसान के रूप में स्थापित की है। कुंती देवी, जो अपने पति संतोष मौर्य और बच्चों के साथ खेती करती हैं, ने पिछले साल प्रधानमंत्री विकसित भारत यात्रा अभियान के दौरान इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। योजना से जुड़ने के बाद उन्हें एक समूह के माध्यम से ड्रोन प्राप्त हुआ। अब इस ड्रोन का इस्तेमाल कर वे अपने खेतों में रासायनिक खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आधुनिक तरीके से करती हैं। कुंती देवी को अब गांव में लोग "ड्रोन दीदी" के नाम से जानते हैं। ड्रोन के जरिए उन्होंने न केवल अपनी खेती को उन्नत बनाया बल्कि अन्य किसानों के खेतों में दवा छिड़काव का काम भी शुरू किया है, जिससे उन्हें अच्छी आय हो रही है। एक साल के भीतर, कुंती देवी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गई हैं और महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। कुंती देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सरकारें महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं। पीएम नमो दीदी ड्रोन योजना के कारण अब महिलाएं भी आधुनिक खेती के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम