Maharajganj

MAHARAJGANJ ब्रेकिंग न्यूज: महाकुंभ स्नान कर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, गांव में कोहराम

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास गुरुवार भोर में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान महराजगंज जिले के धनहानायक गांव निवासी संजय सिंह (45) और उनकी पत्नी विद्यावती सिंह (43) तथा गोरखपुर जिले के खोराबार गांव की बिंदु सिंह (40) के रूप में हुई है। वहीं, महेश तिवारी (52), उनकी पत्नी किरन देवी (47) और विद्यावती सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

तेज रफ्तार बस से हुई जोरदार टक्कर

श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर कार से घर लौट रहे थे। जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास सामने से आ रही सिकंदराबाद डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस से कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, गांव में मातम

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया भेजा, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के गांवों में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम