Maharajganj

Maharajganj : राज्यपाल ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट वितरण, योजनाओं के लाभार्थियों को मिली सौगात

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल शैक्षणिक किट प्रदान करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने बाल विकास, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान और शिक्षा विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उनके कार्यों की सराहना की। राज्यपाल ने जिले के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट वितरित की, जो विभिन्न बैंकों के सहयोग से जिले के 200 केंद्रों को प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, 05 आयुष्मान कार्ड, 05 क्षय रोगियों को पोषण किट, 05 पात्र व्यक्तियों को आवास स्वीकृति पत्र, 05 किसानों को अनुदानित कृषि यंत्र, 05 लाभार्थियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेबी किट और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की गई। अपने संबोधन में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को गरीब और वंचित बच्चों के समग्र विकास का महत्वपूर्ण केंद्र बताया। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने और बाल विवाह एवं नशे के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी राज्यपाल ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। समापन पर जिलाधिकारी अनुनय झा व अन्य अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News: जिले में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कल, शहर में सायरन गूंजेंगे, बत्तियां होंगी गुल