Maharajganj

Maharajgnj News : बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण पर जिलाधिकारी का कड़ा रुख, दो दिन में मांगी रिपोर्ट

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिलाधिकारी अनुनय झा ने सोमवार को एक अप्रत्याशित निरीक्षण कर महराजगंज–फरेंदा मार्ग पर बिना स्वीकृत नक्शे के बन रहे भवनों पर सख्ती दिखाई। उन्होंने विनियमित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक निर्माणाधीन और निर्मित भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया और नक्शा संबंधी जानकारी मांगी। होटल अद्विक, होटल लार्ड बुद्धा, राधे हरि क्लीनिक समेत कई प्रतिष्ठानों पर जब संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो जिलाधिकारी ने अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि दो दिन के भीतर यादृच्छिक रूप से भवनों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन भवनों का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया है, या जहां नियमों की अनदेखी हुई है, वहां शमन शुल्क वसूलते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भवन निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान असिस्टेंट टाउन प्लानर नीलेश सिंह कटियार, अवर अभियंता सी.पी. चौधरी, और एलबीसी विनीत कुमार भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि मनमानी अब नहीं चलेगी—हर निर्माण की समीक्षा होगी और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maharajgnj News : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूर्व सैनिकों का गुस्सा, पाकिस्तान का पुतला फूंका