
Breaking news Maharajganj : महराजगंज के ठूठीबारी बॉर्डर क्षेत्र में अवैध मदरसा निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी इलाके में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा रामनगर में पोखरी से सटे मदरसे के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान निचलौल के एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, लेखपाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इससे कानून-व्यवस्था बनी रही। किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाए गए अन्य मदरसों की भी पहचान की जा रही है। चिन्हित करने के बाद उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि अवैध कब्जे और निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : निर्माणाधीन ब्रिज ढहा, आधा दर्जन मजदूर घायल