
Maharajganj News :- एआरटीओ विनय कुमार लखनऊ मुख्यालय अटैच, सिद्धार्थनगर आरटीओ को सौंपी गई जिम्मेदारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) के पद पर तैनात विनय कुमार को अचानक लखनऊ मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद सिद्धार्थनगर के आरटीओ को महराजगंज का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सूत्रों के मुताबिक, आरटीओ विनय कुमार का नाम प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के दौरान अस्थाई बस स्टैंड निर्माण में हुए कथित घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि कुंभ मेले में करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए अस्थाई बस अड्डों में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई थीं। इसी मामले में विभागीय जांच जारी है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन एआरटीओ विनय कुमार को अचानक मुख्यालय अटैच किए जाने को उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों ने फिलहाल मामले में चुप्पी साध रखी है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- एआरटीओ विनय कुमार लखनऊ मुख्यालय अटैच, सिद्धार्थनगर आरटीओ को सौंपी गई जिम्मेदारी