
Maharajganj : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का घुघली सीएचसी से शुभारंभ, भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जुलाई माह के विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घुघली परिसर से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष माननीय संजय पाण्डेय, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी एवं भाजपा नेता निहाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विभिन्न विभाग मिलकर गांवों में स्वच्छता, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, और शुद्ध पेयजल हेतु हैंडपंप उपयोग जैसे कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं 11 जुलाई से दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों की पहचान करेगी और बचाव के उपाय बताएगी। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित बिक्रम सिंह, समस्त स्वास्थ्यकर्मी, आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी प्रतीक सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनजागरूकता के साथ समन्वित प्रयास की अपील की गई।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल