Maharajganj

Rod accident MAHARAJGNJ : जिले के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, नीलगाय को बचाने के चक्कर में हुआ भीषण हादसा, परिवारों में मचा कोहराम

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना और बेलवा टीकर के बीच गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में घुघली कस्बे के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभिषेक यादव (निवासी वार्ड संख्या-8) और नितेश यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक गोरखपुर पासपोर्ट कार्यालय जा रहे थे, इसी दौरान सामने अचानक नीलगाय आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर एक वाहन से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घुघली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। अभिषेक यादव हाल ही में पिता बने थे और उनकी शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। वहीं, नितेश यादव अपने परिवार के सबसे छोटे पुत्र थे। दोनों के असमय निधन से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा नीलगाय को बचाने के प्रयास में हुआ। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल