
MAHARAJGANJ : साथ जिए-साथ चले: दो दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी, रो पड़ा घुघली का हर कोना
नीलगाय को बचाने के प्रयास में हुए हादसे में दो युवकों की मौत
पासपोर्ट बनवाने एक साथ निकले थे दोनों, एक साथ उठी अर्थियां देख भावुक हुआ पूरा कस्बा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले के घुघली कस्बे ने गुरुवार को वह मंजर देखा जिसे कोई भी आंख दोबारा नहीं देखना चाहेगी। दो जिगरी दोस्त अभिषेक यादव और नितेश यादव की एक साथ उठी अर्थियां न सिर्फ उनके परिजनों को बल्कि पूरे नगर को गम और पीड़ा से भर गईं। जैसे-जैसे शव बैकुंठी धाम की ओर बढ़े, हर गली, हर चेहरा और हर दिल दुःख में डूबा दिखाई दिया। गुरुवार शाम घुघली कस्बा पूरी तरह शोक और सन्नाटे में डूब गया। दो युवकों की एक साथ निकली अंतिम यात्रा ने पूरे कस्बे को झकझोर दिया। अभिषेक यादव और नितेश यादव, दोनों वार्ड नंबर 8 के निवासी थे और बचपन से लेकर जवानी तक के सफर में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। उनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती थी और आखिरी वक्त में भी वह साथ ही दुनिया से विदा हो गए। जब पोस्टमार्टम हाउस से दोनों शव घुघली पहुंचे और अंतिम यात्रा शुरू हुई, तो हर तरफ सिर्फ रोने की आवाजें थीं। दोनों की अर्थियां साथ-साथ थीं, और पीछे चलता जनसैलाब मौन था जैसे किसी अपने को खोने का एहसास सबको हो रहा हो। महिलाओं के क्रंदन और बुज़ुर्गों की सिसकियां आसमान को भी गवाह बना रही थीं।
पासपोर्ट बनवाने जा रहे गोरखपुर, नीलगाय की चपेट में आने से हुई मौत
अभिषेक और नितेशसीगुरुवार दोपहर बाइक से गोरखपुर पासपोर्ट कार्यालय जा रहे थे। पुरैना और बेलवा टीकर के बीच अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई। उसे बचाने की कोशिश में उनकी बाइक असंतुलित हो गई और एक भारी वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
टूटे दो परिवार, अरमानों की जली चिता
अभिषेक की शादी पिछले साल ही हुई थी और कुछ महीने पहले वह पिता बना था। नितेश यादव अपने परिवार का सबसे छोटा और बेहद चहेता बेटा था। दोनों परिवारों पर ऐसा दुख टूटा है जिसे शब्दों में पिरोना कठिन है। अभिषेक की पत्नी बेहोश हो रही थी, तो नितेश की मां बेटे की तस्वीर को सीने से लगाए विलाप कर रही थीं।
बैकुंठी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
घटना की सूचना पर घुघली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण नीलगाय को बचाने की कोशिश ही प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल