Maharajganj

Rod Accident : बृजमनगंज में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, पति और बच्ची घायल

 

हरियाकोट से फरेंदा जा रहे थे चारों; ट्रक की चपेट में आई बाइक, पुलिस ने वाहन किया जब्त

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया। हरियाकोट गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बृजमनगंज क्षेत्र के हरियाकोट गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब गणेश चौरसिया (26) अपनी पत्नी खुशबू (25), पड़ोसी रीना (35) और 10 वर्षीय बच्ची पायल के साथ बाइक (UP 56 AB 0285) से फरेंदा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे हरियाकोट के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (UP 53 BT 2315) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि खुशबू और रीना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गणेश और पायल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल