Maharajganj

Maharajgnj News : पुलिस की लापरवाही पर एसपी की सर्जरी, हत्या के प्रयास में चार आरोपी गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- झनझनपुर चौराहे पर 12 मई को हुई गंभीर मारपीट की घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद अब न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। प्रारंभ में पुलिस ने इस गंभीर मामले को साधारण मारपीट और धमकी की धाराओं में दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी, जबकि पीड़ित युवक को सिर में गंभीर चोट आई थी और हाथ की टूटी हड्डी में स्टील की प्लेट लगानी पड़ी थी। पीड़ित के भाई और बजरंग दल के कार्यकर्ता हरिशंकर ने जब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, तब जाकर मामले की पुनर्विवेचना का आदेश हुआ। एसपी के निर्देश पर सीओ सदर आभा सिंह ने जांच की जिम्मेदारी संभाली और विशेषज्ञ चिकित्सकों से राय ली। जांच में पुष्टि हुई कि मामला बेहद गंभीर था और जान से मारने के इरादे से हमला किया गया था। इस आधार पर आरोपियों — बदरुज्जमा, ताजमुहम्मद, आरिफ और अहमद अली — के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) जोड़ी गई। गुरुवार को चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। हरिशंकर ने प्रशासनिक कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय रहते एसपी हस्तक्षेप न करते, तो आरोपी खुलेआम घूमते रहते और उनके भाई को न्याय नहीं मिलता। इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि यदि कहीं लापरवाही होती है, तो पीड़ित उच्चाधिकारियों से न्याय की उम्मीद कर सकता है। पुलिस की तत्परता से जनता में विश्वास भी मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल