Maharajganj

Maharajgnj News : सदर एसडीएम रमेश कुमार को दी गई भावभीनी विदाई, तहसील परिसर में भावुक हुआ माहौल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सदर तहसील में सोमवार शाम को एसडीएम रमेश कुमार के स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह सदर तहसीलदार सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सदर तहसीलदार, पंकज शाही, नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, कानूनगो (राजस्व निरीक्षक), लेखपाल संघ के सदस्य समेत तमाम राजस्वकर्मी मौजूद रहे। सभी ने एसडीएम रमेश कुमार के कार्यकाल को यादगार बताते हुए उनके प्रशासनिक कौशल और सरल व्यक्तित्व की जमकर सराहना की। अपने विदाई संबोधन में एसडीएम रमेश कुमार ने सदर तहसील के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह स्थान उनके दिल के करीब रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीम भावना के साथ किया गया कार्य ही सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। समारोह के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक रहा, कई सहयोगियों की आंखें नम दिखीं। कार्यक्रम का संचालन तहसील प्रशासन की ओर से सादगी लेकिन गरिमामयी ढंग से किया गया।

-

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल