
Maharajgnj News : फिल्मी अंदाज में बाइक पर बैठ निकले एसडीएम मचा हड़कंप, खाद की तीन दुकानें सील
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- किसान हितों को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। नौतनवा तहसील के एसडीएम नवीन कुमार ने ओवररेटिंग और नेपाल तस्करी की शिकायत पर खुद बाइक से पहुंचकर खाद दुकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान तीन दुकानों को सील कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नौतनवा तहसील क्षेत्र में सरकारी रेट से अधिक दाम पर यूरिया और डीएपी खाद बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। साथ ही नेपाल तस्करी की आशंका भी जताई जा रही थी। इन शिकायतों की जांच के लिए एसडीएम नवीन कुमार ने अनोखी रणनीति अपनाई। वे अपनी सरकारी गाड़ी छोड़कर बाइक पर सवार होकर ग्रामीण वेश में छापेमारी पर निकले। गणेशपुर और रमगढ़वा में की गई छापेमारी के दौरान एसडीएम के सामने ही किसान से अधिक दाम वसूलने की पुष्टि हुई। एक दुकान पर 1350 रुपये की डीएपी 1700 रुपये में बेची जा रही थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने त्रिपाठी एग्रो सेल्स, किसान एग्रो सेल्स और जनता खाद भंडार तीनों दुकानों को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि स्टॉक रजिस्टर की जांच में भी अनियमितता पाई गई। उन्होंने कहा कि किसान शोषण और अवैध व्यापार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई से इलाके के अन्य दुकानदारों में दहशत फैल गई और कई ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। प्रशासन की इस मुहिम से किसानों में राहत की भावना देखी गई है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल