
Maharajgnj : पं. दीनदयाल इण्टर कॉलेज में हुआ पौधारोपण, 'एक वृक्ष माँ के नाम' अभियान के तहत जागरूकता का संदेश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : 'एक वृक्ष माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत पं. दीनदयाल इण्टर कॉलेज, महराजगंज में मंगलवार को भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने पौधारोपण कर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, ये बिना भेदभाव के हमें प्राणवायु, छाया और संतुलित पर्यावरण प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। संस्थापक श्री सिंह ने कहा कि पेड़ भी माँ की तरह अगली पीढ़ी को पोषण और सुरक्षा प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य ने अभियान को मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया। कार्यक्रम में शिक्षक आनन्द प्रकाश राव, नेहा डालमिया, जितेन्द्र वर्मा, राकेश साहनी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की और पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों के माध्यम से भावी पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव रखी गई।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल