
Maharajgnj Breaking News : एसपी की बड़ी कार्रवाई: लापरवाही में चौक थानाध्यक्ष निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला
केवलापुर कांड में ढिलाई पड़ी भारी, हत्या का केस दर्ज, नए थाना प्रभारी से उम्मीदें बढ़ीं
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर गांव में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रामचरन सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर गंभीर लापरवाही बरतने और प्रकरण में समय से मुकदमा दर्ज न करने का आरोप है। मामले की जांच में हुई ढिलाई से पीड़ित पक्ष में नाराजगी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने सीधे एसपी से की थी। घटना 27 व 28 मई की रात की है, जब केवलापुर गांव में एक युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने पहले इसे आत्महत्या मानकर हल्के में लिया और मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, प्रकरण की गहराई से जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। कई एंगल से केस की पड़ताल की जा रही है। चौक थाने की कमान अब बरगदवा थाना प्रभारी रहे ओमप्रकाश गुप्ता को सौंपी गई है। एसपी की यह कार्रवाई पुलिस महकमे में सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल