
Maharajgnj News : उर्वरक दुकानों पर एसडीएम की छापेमारी, झंझनपुर और बागापार में मिली अनियमितता
डीएम के निर्देश पर खाद विक्रेताओं पर कस रही सख्ती, गैरहाजिर पाए गए संचालक को नोटिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में उर्वरकों की समय पर आपूर्ति, पारदर्शी वितरण और कालाबाजारी रोकने को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार ने रविवार को झंझनपुर और बागापार स्थित खाद विक्रय केंद्रों पर औचक छापेमारी की। उर्वरक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने और किसानों को उनकी जोत के अनुसार खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार ने झंझनपुर स्थित न्यू जनता खाद भंडार तथा बागापार स्थित वर्मा खाद भंडार और एग्री जंक्शन वन स्टॉप सेंटर पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू जनता खाद भंडार और वर्मा खाद भंडार पर सभी जरूरी दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर और रेट बोर्ड आदि सही मिले। वहीं, एग्री जंक्शन वन स्टॉप सेंटर पर लाइसेंसधारक संतोष कुमार वर्मा स्वयं मौजूद नहीं थे और उनके पिता जरूरी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर एसडीएम ने संतोष कुमार को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर निर्धारित समय में जवाब देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम, तहसीलदार और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रति सप्ताह कम से कम दो खाद प्रतिष्ठानों की जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जांच में स्टॉक और बिक्री रजिस्टर की सटीकता, रेट बोर्ड की उपस्थिति, कैश मेमो की उपलब्धता और पॉस मशीन के स्टॉक में समानता जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है, वहीं किसान वर्ग इस पहल को सराहनीय मान रहा है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल