Maharajganj

Maharajgnj News : परिषदीय विद्यालयों को सौगात: महराजगंज में 3.25 करोड़ की कंपोजिट ग्रांट जारी

 

विद्यालयों के कायाकल्प, स्वच्छता, रंगाई-पुताई और संसाधन विकास पर खर्च होगी राशि, 1692 स्कूलों को मिलेगा लाभ

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले के परिषदीय विद्यालयों के विकास को नई गति मिलने जा रही है। शासन ने जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के लिए 3 करोड़ 25 लाख रुपये की कंपोजिट ग्रांट जारी कर दी है। इस अनुदान से विद्यालयों की स्थिति सुधारने, स्वच्छता बनाए रखने और छात्रों के लिए बेहतर माहौल तैयार करने की योजना है। जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 1692 परिषदीय विद्यालयों को इस वर्ष छात्रसंख्या के आधार पर ग्रांट आवंटित की गई है। इनमें से 25 विद्यालय पीएमश्री स्कूल के रूप में चयनित हैं। ग्रांट का उपयोग विद्यालयों की रंगाई-पुताई, दरवाजे-खिड़कियों की मरम्मत, ग्रिल की पेंटिंग, अग्निशमन यंत्रों की रीफिलिंग, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य उपकरणों की खरीद में किया जाएगा। स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कुल ग्रांट का 10% हिस्सा शौचालय की सफाई, मरम्मत, टॉयलेट क्लीनर, झाड़ू, फिनायल, दवाओं आदि पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा विभागीय टैबलेट के सिम और रिचार्ज के लिए 1500 से 3000 रुपये प्रति विद्यालय ग्रांट से काटे जाएंगे। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यह राशि विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में भेजी जाएगी, और इसका उपयोग तय मानकों और नियमों के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाएगा। यह पहल जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल