Maharajganj

Maharajgnj News : जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालक समेत पांच गिरफ्तार अमरुतिया इलाके में दबिश, कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अमरुतिया इलाके में पुलिस ने सोमवार को एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में दो युवक और तीन महिलाएं शामिल हैं। मौके से नौ कंडोम, तीन ‘मेन फोर्स’ की गोलियां, दो बियर की बोतलें, तीन मोबाइल फोन और 3110 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को काफी दिनों से अमरुतिया क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी। मौके पर पहुंचने पर दो युवक और तीन महिलाएं मिले। तत्काल सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और शहर में अन्य स्थानों पर भी इस तरह का गोरखधंधा चलने की आशंका है। सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि अमरुतिया में सेक्स रैकेट चल रहा है। मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को पकड़ा गया है। बरामद सामान और आरोपियों के बयानों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।” पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क, ग्राहकों और संचालकों की पहचान में जुट गई है। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि इस रैकेट के तार जिले के अन्य क्षेत्रों या बाहर से जुड़े हैं या नहीं। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल