Maharajganj

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने की सख्त करवाई, सिंचाई विभाग के दो अभियंताओं से स्पष्टीकरण

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश, स्वास्थ्य शिविर में जांच व कार्ड वितरण

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- तहसील नौतनवा में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का कड़ा निर्देश दिया। लगभग 130 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 25 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सिंचाई विभाग के प्रथम व द्वितीय अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही तहसीलदार नौतनवा को आदेश दिया कि बिना सूचना अनुपस्थित अन्य अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस जनशिकायत निस्तारण का अहम मंच है और इसमें अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। सिद्धार्थनगर वार्ड निवासी स्वामी शंकरानन्द की शिकायत पर डीएम ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि उनका पात्र गृहस्थी कार्ड बनवाया जाए। मौके पर ही ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया और उन्हें आश्वस्त किया गया कि एक-दो दिन में कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। वहीं, भूमि विवाद से जुड़े नौ प्रकरणों पर डीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब तहसील दिवस के सभी प्रकरण आईजीआरएस पर अपलोड होंगे, जिससे निस्तारण की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे शिकायतों की निगरानी स्वयं करें और आख्या के साथ स्पॉट मेमो संलग्न करें। जनहित को देखते हुए समाधान दिवस में हेल्प डेस्क, आयुष्मान डेस्क, स्वास्थ्य शिविर और यूडीआईडी शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, तीन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, चार को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी हुए और आठ लोगों का यूडीआईडी पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, तहसीलदार कर्ण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल