
सुकरहर और प्रभाकृष्णा एजुकेशन एकेडमी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- ग्राम पंचायत सुकरहर और लक्ष्मीपुर रेंज अंतर्गत ग्राम कोल्हूआ उर्फ सिंगोरवा स्थित प्रभाकृष्णा एजुकेशन एकेडमी में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, महिलाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और वनकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सुकरहर ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को गिद्धों के महत्व और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। वक्ताओं ने कहा कि गिद्ध प्रकृति के “सफाईकर्मी” हैं, जो मृत पशुओं को खाकर संक्रमण फैलने से रोकते हैं। वहीं प्रभाकृष्णा एजुकेशन एकेडमी में विद्यार्थियों के बीच गिद्धों की प्रजातियों, उनके घटते अस्तित्व और संरक्षण उपायों पर विशेष चर्चा हुई। वनकर्मियों ने बच्चों को बताया कि गिद्धों की संख्या में कमी से पर्यावरणीय असंतुलन बढ़ सकता है, इसलिए इनके संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग को जिम्मेदारी निभानी होगी। इस अवसर पर डीएफओ निरंजन सर्वे ने भी कहा कि “गिद्ध पर्यावरण संतुलन बनाए रखने वाली सबसे अहम कड़ी हैं। इनके संरक्षण के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों की सहभागिता से ही यह मुहिम सफल हो सकती है।” इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी गिद्ध संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और नई पीढ़ी दोनों में जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल