Maharajganj

शिक्षक सम्मान और नेत्रदान जागरूकता से गूंजा नगर पालिका परिषद हाल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पालिका परिषद हाल में रविवार को रोटरी क्लब द्वारा दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए – शिक्षक सम्मान समारोह और नेत्रदान पखवाड़ा गोष्ठी। शिक्षक सम्मान दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट विंध्यवासिनी सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित न रहकर जीवन मूल्यों और चरित्र निर्माण का माध्यम होनी चाहिए। वहीं, क्लब के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिक्षक ही आदर्श और सशक्त समाज निर्माण के सूत्रधार होते हैं। इस अवसर पर बैजनाथ सिंह, राकेश सिंह, संतोष तिवारी, हिसामुद्दीन अंसारी, जावेद फारुकी, अर्चना चौबे, प्रतिभा पटेल सहित 14 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षक बैजनाथ सिंह ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।

इसके साथ ही नेत्रदान पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद ने बताया कि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक प्रदेशभर में यह अभियान चल रहा है। सृजन आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बी.एन. वर्मा ने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान है और इस बार भी महाराजगंज को प्रदेश में पहला स्थान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से 8 सितंबर को फरेंदा रोड स्थित सृजन आई हॉस्पिटल में आयोजित समापन शिविर में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में रोटेरियन धनंजय सिंह, एमपी सिंह, राजू सिंह, एडवोकेट हमीदुल्लाह खान, डॉ. मनोज मधेशिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन पंकज मौर्य ने किया और अंत में अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल