Maharajgnj News -: हिंसा के बीच नेपाल का दूल्हा पैदल पहुँचा भारत, बॉर्डर पर बनी अनोखी बारात
सोनौली बॉर्डर पर दूल्हे शहनवाज का अनोखा सफर चर्चा का विषय
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच जहां काठमांडू सहित कई जिलों में हिंसक हालात बने हुए हैं, वहीं इसी माहौल में भारत-नेपाल की रोटी-बेटी की परंपरा को जीवंत करने वाली एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। नेपाल के भैरहवा निवासी दूल्हा शहनवाज अपनी बारात लेकर सोनौली बॉर्डर पर पैदल पहुँचा। चारों तरफ तनाव और अशांति के बावजूद दूल्हा सज-धज कर बारातियों के साथ भारत में प्रवेश करता दिखाई दिया, जिसका नज़ारा बॉर्डर पर मौजूद लोगों के लिए हैरान करने वाला था। शहनवाज ने बताया कि नेपाल की स्थिति बेहद खराब है, गाड़ियाँ बंद हैं और आवागमन बाधित है। इसके बावजूद शादी की तारीख पहले से तय होने के कारण वह बारातियों संग पैदल ही भारत पहुँचा और अब बाइक से नौतनवा कस्बे में अपनी दुल्हन लेने जा रहा है। दूल्हे ने मुस्कुराते हुए कहा कि शादी चाहे कैसी भी परिस्थिति में हो, रुक नहीं सकती। शादी के बाद वह दुल्हन को इन्हीं हालातों में भारत से नेपाल वापस लेकर जाएगा। सोनौली बॉर्डर पर पैदल पहुँची इस अनोखी बारात ने तनावपूर्ण माहौल में भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल