
Maharajganj News :- झंझनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, हेलमेट के शीशे से कटी गर्दन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- झंझनपुर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार अचानक सड़क पर आ गई एक लड़की को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा। हादसा इतना गंभीर था कि गिरने के दौरान उसके हेलमेट का शीशा टूटकर गर्दन में गहराई तक धंस गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। देखते ही देखते सड़क पर खून फैल गया और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, घायल व्यक्ति की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है। हादसे के समय वह अकेले बाइक चला रहा था। भीड़ में मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना देकर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन गर्दन पर गहरी चोट लगने के कारण स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल