
Maharajganj News : बारिश के बाद आसमान में छाया सात रंगों का इंद्रधनुष, लोगों ने कैमरे में किया कैद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में बीती रात से हुई रुक-रुक कर बारिश के बाद शनिवार की शाम का नजारा बेहद मनमोहक रहा। आसमान पर सात रंगों से सजा इंद्रधनुष उभर आया, जिसने देखते ही देखते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह खूबसूरत नजारा दोनों ओर से साफ दिखाई दिया। जैसे ही इंद्रधनुष आसमान में दिखाई दिया, आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मोबाइल कैमरे में इस अद्भुत दृश्य को कैद करने लगे। सड़क किनारे और घरों की छतों से बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी उत्साह से इंद्रधनुष का आनंद लेते दिखे। कुछ लोग तो इसे देखकर पुराने किस्से और बचपन की यादें ताजा करते नजर आए। शाम ढलते सूरज की हल्की सुनहरी रोशनी और आसमान में फैली नमी ने इस दृश्य को और भी आकर्षक बना दिया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इंद्रधनुष की तस्वीरें साझा कर प्रकृति की इस सुंदरता की सराहना की। बारिश के बाद जिले का मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने खुले आसमान के नीचे इंद्रधनुष देखकर राहत और सुकून महसूस किया। प्रकृति के इस रंगीन नजारे ने जिलेवासियों की शाम को यादगार बना दिया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल