Maharajganj

डीएम-एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए दिए सख्त निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  आगामी राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 को सुचारु, निष्पक्ष एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने शुक्रवार दोपहर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज, जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंदनगर, तथा लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज फरेन्दा का भ्रमण किया। इस दौरान परीक्षा कक्षों, निगरानी हेतु लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों व कंट्रोल रूम की व्यवस्था का जायजा लिया गया। जयपुरिया इंटर कॉलेज में अस्थायी रूप से कमजोर लाइट व्यवस्था पर डीएम ने एसडीएम फरेन्दा को निर्देशित किया कि पानी के टैंकर और नगर पंचायत की मोबाइल शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। वहीं लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में खिड़कियों पर जाली लगाने का कार्य जारी था। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रवेश द्वार, तलाशी व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों का भी निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, परीक्षा की दोनों पालियों में राजकीय बालिका विद्यालय में 400, जयपुरिया इंटर कॉलेज में 480 तथा लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।इस दौरान एसडीएम फरेन्दा शैलेन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य अनामिका पाण्डेय, शाकिर हुसैन, विजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल