
डीएम-एसपी ने किया पटाखा फैक्ट्री का औचक निरीक्षण, सुरक्षा में ढिलाई पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र महराजगंज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संभावित दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा विशंभरपुर स्थित पटाखा फैक्ट्री और भंडार स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फैक्ट्री परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, श्रमिकों की कार्य स्थिति, रासायनिक पदार्थों के सुरक्षित भंडारण, लाइसेंस की वैधता और अग्निशमन यंत्रों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संचालक को निर्देश दिया कि परिसर में केवल अधिकृत मात्रा में ही बारूद और विस्फोटक सामग्री रखी जाए तथा सुरक्षा दूरी, फायर सेफ्टी उपकरण और अन्य सुरक्षा उपाय अनिवार्य रूप से लागू हों। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अग्निशामक सिलिंडर को स्वयं चलवाकर देखा, जो कि क्रियाशील पाया गया। साथ ही उन्होंने बालू और पानी की मात्रा बढ़ाने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण में चार फायर सिलिंडर, चार बाल्टी बालू और दो बाल्टी पानी पाया गया। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना वैध लाइसेंस या सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाली किसी भी फैक्ट्री या गोदाम के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीएम फरेंदा और एफएसओ को निर्देश दिया कि सभी पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर अग्निशमन मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने फायर विभाग को 24 घंटे सतर्क रहने और आकस्मिक घटनाओं में त्वरित प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए, वहीं पुलिस प्रशासन को ऐसे स्थलों की नियमित निगरानी करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र गौतम, एफएसओ वीरसेन, एसओ फरेंदा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल