
भुगतान के लिए फोन पर गरजा प्रधान पति — बोला, “अभी तुम हमको नहीं जानते, मेरे ऊपर पहले से मुकदमा है!”
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बृजमनगंज विकासखंड के पिपरा परसौनी ग्राम पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम विकास अधिकारी से गाली-गलौज और धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मामला सरकारी कार्य में हस्तक्षेप और चेक पर हस्ताक्षर को लेकर विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।वायरल ऑडियो में प्रधान पति द्वारा अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए अधिकारी पर दबाव बनाने की बातें स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती हैं। जानकारी के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी, जो बृजमनगंज ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों का कार्यभार संभालते हैं, सोमवार को पिपरा परसौनी पंचायत भवन में सरकारी कागजातों का काम कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान अनुराधा यादव के पति दिनेश यादव वहां पहुंचे और अपनी पत्नी के नाम से फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर भुगतान कराने का दबाव देने लगे।जब अधिकारी ने इससे इंकार किया तो प्रधान पति ने गाली-गलौज शुरू कर दी और सरकारी कागजात फाड़ दिए। प्रमोद कुमार सोनी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विरोध करने पर दिनेश यादव ने फोन पर मां-बहन और बेटी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया और खुद को अपराधी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यह भी बताया कि दिनेश यादव का आपराधिक इतिहास है और उसका बड़ा भाई हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इस पूरे प्रकरण से संबंधित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने थाना कोल्हुई में बीएनएस की धारा 132, 352, 318(2), 319(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद बृजमनगंज विकासखंड के प्रशासनिक तंत्र में हलचल मच गई है। स्थानीय लोग पंचायत स्तर पर बढ़ती ऐसी घटनाओं को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल