
मनरेगा भुगतान व तकनीकी दिक्कतों को लेकर प्रधानों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मनरेगा के पक्के कार्यों के भुगतान में हो रही देरी और कार्य कराने में आ रही तकनीकी परेशानियों को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले गोरखपुर मंडल के प्रधानों ने एकजुट होकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान को ज्ञापन सौंपा।अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वावधान में मंगलवार को गोरखपुर स्थित केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान के आवास पर प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने मनरेगा के पक्के कार्यों के भुगतान में आ रही अड़चनों और पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण योजनाओं में हो रही देरी पर चिंता जताई। संगठन ने मांग की कि भुगतान प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए तथा तकनीकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय धर दुबे, मंडल अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, गोरखपुर जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, कुशीनगर जिलाध्यक्ष अकबर, उपाध्यक्ष चतुर्भुजा सिंह सहित मंडल के सभी ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान सैकड़ों प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल