Maharajganj

Maharajganj News : दीपावली पर पुलिस अलर्ट मोड में, 4 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद — 2311 मूर्तियों के विसर्जन तक कड़ी निगरानी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- त्योहारी सीजन में जिले को 4 जोन और 38 सेक्टरों में बांटा गया, 31 क्यूआरटी, पीएसी और ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था मजबूतधनतेरस से लेकर भैयादूज तक महराजगंज पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एसपी सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में पूरा पुलिस तंत्र अलर्ट मोड में है। त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर फोर्स की विशेष तैनाती की गई है। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में पूरे जनपद को 4 जोन और 38 सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। नगर क्षेत्र में 17 से 20 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। सर्राफा बाजार और अन्य भीड़ वाले इलाकों में सादी व वर्दीधारी पुलिसकर्मी, एंटी रोमियो स्क्वॉड और मिशन शक्ति टीम सक्रिय रहेंगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। मूर्ति स्थापना और विसर्जन के दौरान 2311 मूर्तियों की सुरक्षा के लिए हर स्थल पर पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है। विसर्जन स्थलों पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग, गोताखोर और फायर टेंडर की व्यवस्था की गई है। आतिशबाजी की दुकानों की जांच में पुलिस ने अब तक 4 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद कर 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले में कुल 64 दुकानों को वैध लाइसेंस जारी किए गए हैं। एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि हर थाना प्रभारी को सतर्क रहने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष गश्त करने और किसी भी विवादित आयोजन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का लक्ष्य है कि दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल