
महराजगंज महोत्सव में कवि सम्मेलन में आएंगे नीलोत्पल मृणाल, अपनी कविता से लगाएंगे चार चांद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आगामी महराजगंज महोत्सव इस बार विशेष होने जा रहा है। लोकसंगीत और बॉलीवुड प्रस्तुतियों के साथ साहित्य प्रेमियों के लिए भी शानदार तोहफा रखा गया है। महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के चर्चित युवा कवि नीलोत्त्पल मृणाल शिरकत करेंगे। उनकी उपस्थिति से आयोजन में चार चांद लगने तय हैं। नीलोत्त्पल मृणाल अपनी सशक्त कविताओं और ज़मीनी लेखन के लिए जाने जाते हैं। उनकी रचनाएँ आम आदमी की संघर्षमयी जिंदगी, समाज की विडंबनाओं और युवाओं के सपनों को सजीव रूप में सामने रखती हैं। उनकी चर्चित कविताएँ — “युद्ध अभी बाकी है” और “भूख” — युवा पीढ़ी के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। आयोजन समिति के अनुसार, कवि सम्मेलन में नीलोत्त्पल मृणाल के साथ अन्य प्रसिद्ध कवि भी शामिल होंगे। उम्मीद है कि उनके ओजस्वी शब्द और जमीनी अंदाज़ श्रोताओं को झकझोरने के साथ प्रेरित भी करेंगे। महोत्सव में संगीत, कला और साहित्य का संगम देखने को मिलेगा, जिसमें नीलोत्त्पल मृणाल की उपस्थिति निस्संदेह सबसे आकर्षक पड़ावों में से एक होगी। स्थानीय साहित्य प्रेमियों में कवि सम्मेलन को लेकर उत्साह चरम पर है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल