
शहीदों के नाम झुके सर: महराजगंज में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि
एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा – शहीदों का बलिदान हमारी कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा है
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुलिस लाइन में मंगलवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना सहित अधिकारियों और जवानों ने देश की रक्षा में शहीद हुए अमर वीरों को नमन किया। ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन, महाराजगंज में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और शांति के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि पुलिस जवान देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। शहीदों का बलिदान हमें कर्तव्यनिष्ठा, साहस और समर्पण का संदेश देता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज की सेवा और जनसुरक्षा के कार्य में निरंतर योगदान दें। इस मौके पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए, जिससे पूरे परिसर में भावनात्मक वातावरण व्याप्त हो गया।' पुलिस स्मृति दिवस’ हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन दस वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए थे। महराजगंज पुलिस ने इस अवसर पर शहीद परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन प्रकट किया और जनपदवासियों से अपील की कि वे पुलिस बल के योगदान का सम्मान करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग दें।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल