Maharajganj

महराजगंज महोत्सव की तैयारियां तेज़ — एडीएम और एएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

 

 

भव्य और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने को प्रशासन सक्रिय, पार्किंग व डायवर्जन प्लान पर खास फोकस

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आगामी “महराजगंज महोत्सव” को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। महोत्सव के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पार्किंग स्थलों और डायवर्जन पॉइंट्स का भौतिक परीक्षण करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की। एएसपी ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए, ताकि वाहनों का अनावश्यक जमावड़ा न हो और यातायात प्रवाह सुचारु बना रहे।अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि महोत्सव स्थल के आसपास साइनेज बोर्ड, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक वार्डन की तैनाती सुनिश्चित की जाए, जिससे आने-जाने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित थानों व यातायात इकाई को नियमित निरीक्षण करने और किसी भी संभावित समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।प्रशासन की यह सक्रियता महराजगंज महोत्सव को भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे जनपद की सांस्कृतिक पहचान को नए आयाम मिलेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल